किसानों की केंद्रीय नेताओं के साथ मीटिंग खत्म, जानें क्या निकला नतीजा
किसानों के दिल्ली कूच पर फैसला आज
अब फिर इस तारिख को होगी बैठक
चंडीगढ़, 23 फरवरी (विश्ववार्ता): चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी भी किसान नेताओं के साथ हो रही इस मीटिंग में मौजूद रहे। अब अगली मीटिंग 19 मार्च को होगी वही बताया जा रहा हॅै कि किसान संगठन आज अपने दिल्ली कूच पर भी फैसला करेगें।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि सद्भावपूर्ण वातावरण में बैठक हुई है। डल्लेवाल और पंधेर की बात को ध्यान से सुना है। ये चर्चा जारी रहेगी और 19 मार्च को फिर चंडीगढ़ में बैठक होगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ MSP के ऊपर चर्चा हुई है। मुझे आशा है कि अगली बैठक में समाधान हो जाएगा। वहीं पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि किसानों ने डेटा दिखाया और किसान अब वो अब डेटा केंद्र सरकार के साथ शेयर करेंगे। इसपर केंद्र के मंत्रियों ने पूछा कि डेटा का सोर्स क्या है। फिलहाल सिर्फ MSP के ऊपर चर्चा हुई है। आशा है कि अगली बैठक में समाधान हो जाएगा।