छोटी बच्ची की बॉलिंग देख कायल हुए सचिन तेंदुलकर
तेंदुलकर ने एक्स पर साझा किया सुशीला मीना का वीडियो
चंडीगढ़, 22 दिसंबर (विश्ववार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपने एक्स अकाउंट से एक 12 साल की बच्ची का वीडियो शेयर किया है. यह बच्ची वीडियो में तेज गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए नजर आ रही है।
तेंदुलकर ने एक्स पर राजस्थान की सुशीला मीना का वीडियो साझा किया जो बायें हाथ से शानदार तेज गेंदबाजी कर रही थी और उसके बेहतरीन एक्शन में जहीर के एक्शन की झलक मिल रही थी। तेंदुलकर ने जहीर को वीडियो में टैग किया। उन्होंने लिखा,‘‘ शानदार। देखने में मजा आया। सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक है जहीर। क्या तुम्हे भी लगता है।’
सचिन ने इस वीडियो में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से सवाल पूछा है कि क्या सुशीला आपको भी अपनी तरह गेंदबाजी करती हुई नजर आती है। जवाब में जहीर ने लिखा,‘‘ बिल्कुल। मैं भी सहमत हूं। इसका एक्शन इतना प्रभावी और शानदार है। काफी प्रतिभावान लग रही है
https://x.com/sachin_rt/status/1870079347341812053?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1870079347341812053%7Ctwgr%5E379eaf9425e4c78352612b0b1345fbb352851590%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fsports%2Fsachin-tendulkar-praised-the-bowling-action-of-a-village-girl-zaheer-was-also-impressed%2F