तुर्की के होटल में लगी भयंकर आग
आग के कारण 66 लोगों की मौत
कई लोगों के घायल होने की खबर
चंडीगढ़, 22 जनवरी (विश्ववार्ता) तुर्की के एक रिसॉर्ट में भयंकर आग लग गई है। इस आग में कम से कम 66 लोग झुलस कर मर गए हैं। आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई। अली येरलिकाया ने आगे बताया कि इस आपदा में कम से कम 51 अन्य लोग घायल हुए हैं।
गृह मंत्री येरलिकाया ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘इस घटना से हम बहुत दुखी हैं। इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच हो रही है।