गुपचुप सगाई के बाद बिजनेसमैन की दुल्हन बनी जानी-मानी अभिनेत्री
चंडीगढ़, 13 फरवरी (विश्ववार्ता) साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री पार्वती नायर ने करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक संग शादी रचा ली है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने गुपचुप सगाई कर फैंस को सरप्राइज दिया था और अब पारंपरिक तमिल रीति-रिवाजों के साथ शादी की है। शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। शादी में पार्वती और आश्रित के परिवार के अलावा करीबी दोस्त भी शामिल हुए। शादी के दौरान का माहौल काफी भावुक कर देने वाला था, जहां कपल के साथ परिवार के कई सदस्यों की आंखें नम हो गईं।
शादी के बाद पार्वती ने सोशल मीडिया पर लिखा – “दिखावे से भरी इस दुनिया में, मैंने हमेशा के लिए अपने रियल वन को पा लिया है। हर उतार-चढ़ाव में, आप मेरे साथ खड़े रहे। आज मैं जीवनभर के प्यार, विश्वास और अटूट समर्थन के लिए आपको हां कहती हूं।”