राष्ट्रपति भवन में चेंज आफ़ गार्ड सेरेमनी नहीं होगा आज
चंडीगढ़, 28 दिसंबर (विश्ववार्ता,रघुनंदन पराशर) राष्ट्रपति सचिवालय ने बताया कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के सम्मान में पूरे भारत में सात दिन का राजकीय शोक घोषित करने का निर्णय लिया गया है। जिस कारण 28 दिसम्बर को राष्ट्रपति भवन परिसर में चेंज आफ़ गार्ड सेरेमनी नहीं होंगा।
इस बीच अन्य सूत्रों ने बताया कि इस अवधि के दौरान पूरे भारत में उन स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है और राजकीय शोक की अवधि के दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा। यह भी निर्णय लिया गया है कि दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।विदेश में सभी भारतीय मिशनों/भारतीय उच्चायोगों में भी अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।