
PM Modi के Punjab दौरे पर बने कन्फ्यूजन के बाद Manjinder Singh Sirsa’s का बड़ा बयान
– जालंधर दौरे की तारीख को लेकर दी सफाई
चंडीगढ़, चंडीगढ, 30 जनवरी (विश्ववार्ता)– PM Modi के पंजाब दौरे को लेकर बने कन्फ्यूजन के बीच Manjinder Singh Sirsa’s का बड़ा बयान सामने आया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने PM मोदी के पंजाब दौरे की तारीख को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें गलती से 2 फरवरी बता दिया गया था, प्रधानमंत्री मोदी 1 फरवरी को ही पंजाब आएंगे।
Manjinder Singh Sirsa’s ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर करते हुए कहा, “पहले गलती से गलत तारीख बता दी गई थी। मैं साफ करना चाहता हूं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को ही डेरा सचखंड में माथा टेकेंगे।”
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा था कि प्रधानमंत्री 1 फरवरी को जालंधर आएंगे। तैयारियों का जायजा लेने चंडीगढ़ पहुंचे दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 2 फरवरी को जालंधर आएंगे। जिसके बाद कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 1 फरवरी को जालंधर आएंगे और जालंधर के डेरा बल्लान में माथा टेकेंगे। इसके साथ ही, वह हलवारा एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन भी करेंगे।
और खबरें पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://wishawwarta.in/






















