Haryana के आदमपुर मे गरजे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia
कहा झाड़ू का बटन दबाओ और बिजली का बिल जीरो करवाओ
18 साल से बड़ी हर बहन और माता के खाते में एक हजार रुपए अरविंद केजरीवाल की गारंटी- मनीष सिसोदिया
चंडीगढ़, 3 अक्तूबर (विश्ववार्ता) दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री आदमपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, नलवा से पार्टी उम्मीदवार उमेश शर्मा और हिसार से पार्टी उम्मीदवार संजय सातरोडिय़ा के समर्थन में रोड शो में पहुंचे। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। वहीं रोड शो के दौरान पूरे रास्ते पुष्पवर्षा होती रही। मनीष सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि वे दिल्ली से अरविंद केजरीवाल का संदेश लेकर आए हैं। अरविंद केजरीवाल हरियाणा के लाल हैं, हरियाणा के बेटे हैं। जब दिल्ली के लोगों ने उन्हें मौका दिया तो अरविंद केजरीवाल ने एक करिश्मा करके दिखाया। अरविंद केजरीवाल पूरे देश में एकमात्र नेता हैं जिनकी सरकार में जनता के बिजली के बिल जीरो आते हैं और 24 घंटे बिजली आती है। इस बार झाड़ू का बटन दबाओ और बिजली का बिल जीरो करवाओ। बीजेपी की इतने राज्यों में सरकार है। कांग्रेस की भी कई राज्यों में सरकारें हैं। केजरीवाल ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने का काम किया। अगर अपने परिवार का अच्छा भविष्य चाहते हो तो झाड़ू का बटन दबाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ईमानदारी की सरकार है। जब दिल्ली में बिजली के बिल जीरो हो सकते हैं तो हरियाणा में भी हो सकते हैं। बीजेपी वालों ने जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो कहा कि पंजाब में बिजली के बिल जीरो करके दिखाओ। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी बिजली के बिल जीरो करके दिखा दिए। दिल्ली में पहले आठ आठ घंटे के कट लगते थे, लेकिन केजरीवाल की सरकार में 24 घंटे बिजली आती है।
उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली में लोग सरकारी अस्पतालों में बढिय़ा ईलाज फ्री में पाते हैं। बीजेपी और कांग्रेस वालों ने किसी भी राज्य में सरकारी अस्पतालों को ठीक नहीं किया है। ये सिर्फ केजरीवाल की गारंटी है। 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं के लिए एक हजार रुपये की राशि केजरीवाल की गारंटी है। युवाओं के सौ प्रतिशत रोजगार की गारंटी भी केवल आम आदमी पार्टी ही दे सकती है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार ले आओ, आपके घरों में भी 24 घंटे बिजली आएगी और फ्री आएगी। ये अरविंद केजरीवाल को भगवान का आशीर्वाद है। जहां केजरीवाल जाते हैं वहां सरकारी स्कूल भी प्राइवेट से बेहतर हो जाते हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूल ऐसे कर दिए कि वहां से पढक़र बच्चे आईआईटी जा रहे हैं। नीट में डॉक्टर बन रहे हैं। हरियाणा में भी केजरीवाल की गारंटी है, झाड़ू का बटन दबाओ और अच्छे सरकारी स्कूल पाओ। अच्छे अस्पताल भी केजरीवाल की गारंटी है। पंजाब में कर दिए, दिल्ली में कर दिए अब हरियाणा की बारी है।
उन्होंने आदमपुर से भूपेंद्र बेनीवाल, नलवा से उमेश शर्मा और हिसार से संजय सातरोडिय़ा को केजरीवाल के प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि झाड़ू के निशान का बटन दबाकर इनको विधायक बनाने का काम करें। आपके इलाके में सामाजिक काम कर रहे हैं। इस बार हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। ये जिम्मेदारी आप लोगों की है कि अब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाने का काम करें।