हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा
गाड़ियों पर गिरा बड़ा पेड़, इतने लोगो की मौत से मचा हडकंप
चंडीगढ़, 31 मार्च (विश्व वार्ता) हिमाचल प्रदेश की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में नव संवत के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। कायल का एक पेड़ तेज हवा के चलते नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिर गया। पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं। घायलों को कुल्लू अस्पताल लाया जा रहा है। फिलहाल, मरने वालों की पहचान की जा रही रही है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू के मणिकर्ण में हुए हादसे पर गहरा शोक प्रकट कर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि दोपहर को यह हादसा हुआ. यहां गुरुद्वारा के पास ही लैंडस्लाइड हुआ और एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा जिससे कुछ वाहन उसकी चपेट में आ गए. वहीं वाहनों के आसपास खड़े लोगों को भी चोटें आईं हैं. यहां 6 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल लोगों को कुल्लू के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. इनमें से 2 की हालत नाजुक है. सभी का इलाज किया जा रहा है. एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब के सामने पीडब्ल्यूडी रोड पर भूस्खलन के साथ पेड़ गिरने की घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सा उपचार के लिए जरी अस्पताल भेजा गया है. वहीं विजय नगर, बैंगलोर निवासी रमेश (42), पल्लवी भार्गव, रीना, वर्षिनी बेटी रमेश, समीर औरंग नेपाली, एक अज्ञात पुरुष (पंजाबी), कुल 3 पुरुष और 3 महिला की मौत हो गई है.