Chandigarh News: एलांते मॉल फिर से हुआ बडा हादसा
चंडीगढ़, 25 दिसंबर (विश्ववार्ता): चंडीगढ़ एलांते मॉल में फिर से एक हादसा हो गया। मॉल में चल रहे कॉर्निवल फेस्टिवल में बनाए गए डांस फ्लोर पर हैंगिंग बॉल्स साढ़े चार साल की बच्ची पर आकर गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची व उसके परिजनों को तुरंत सेक्टर-32 जीएमसीएच में मेडिकल करवाने के लिए लेकर गई।
मेडिकल करवाने के बाद पुलिस बच्ची व उसके परिजनों को एलांते मॉल के पास स्थित बीट बाक्स में लेकर पहुंची और इसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।