Latest News: Congress के नेता की गोली मारकर हत्या
पुलिस जांच मे जुटी
चंडीगढ़, 15 जनवरी (विश्ववार्ता) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक नंबर- 1 ब्लॉक में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। मालदा जिले में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी करके तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकत्र्ता की हत्या कर दी। तृणमूल कांग्रेस के दूसरे गुट ने अचानक बकुल शेख पर हमला कर दिया।
इस हमले में बकुल शेख के अलावा एक अन्य टीएमसी कार्यकर्ता हासा शेख को भी गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, एसरुद्दीन शेख नामक एक और कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।