महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा
कौन होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री ?
चंडीगढ 26 नवंबर (विश्ववार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। अब महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
शिंदे अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे और इस्तीफा सौंपा. राज्य में संपन्न विधानसभा चुनाव में महायुती गठबंधन की शानदार जीत हुई है. अब गठबंधन की ओर से जल्द ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने की संभावना है. 288 सदस्यीय विधानसभा में महायुती को 232 सीटें मिली हैं.
शिंदे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, महायुति गठबंधन की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी। हमने एक महागठबंधन के रूप में मिलकर चुनाव लड़ा और हम आज भी साथ हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से ‘वर्षा निवास’ के बाहर या उनके समर्थन में किसी अन्य स्थान पर इकट्ठा नहीं होने की अपील की।