किसानों की Mahapanchayat से पहले पंजाब-Haryana बॉर्डर सील
पुलिस ने की सीमेंट की बैरिकेडिंग, किसान नेता ने लगाया ये आरोप
चंडीगढ़, 15 सितंबर (विश्ववार्ता) हरियाणा के जींद में किसान संगठनों ने आज किसान-मजदूर महापंचायत बुलाई है। महापंचायत उचाना की अतिरिक्त नई अनाज मंडी में हो रही है। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेता अभिमन्यु कोहाड़ महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे हैं। पंजाब से किसान नेता जगजीत सिंह
इस महापंचायत से पहले पुलिस ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को कैथल में गुहला चीका और संगतपुरा के पास सभी रास्तों को सीमेंट की बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया है। बता दें कि यह महापंचायत उचाना की अतिरिक्त कपास मंडी में आयोजित की जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेता ने बताया कि महापंचायत में हरियाणा के अलावा पंजाब के भी लगभग 50 हजार किसान शामिल होंगे।
वहीं, उचाना थाना एसएचओ ने बताया कि इस महापंचायत के लिए किसानों की और से किसी भी तरह की परमिशन नहीं ली गई है। इसके चलते चीका में अधिकारियों के आदेश के अनुसार बॉर्डर सील कर दिया गया है। किसान नेता का कहना है कि उचाना में किसान पंचायत को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हमारी पंचायत का एजेंडा यह है कि पिछले 10 सालों में किसान-मजदूर और बेरोजगारों के ऊपर अत्याचार करने वाली बीजेपी सरकार को कैसे सबक सिखाया जाए।
किसान नेता का कहना है कि हम सरकार को बिल्कुल साफ कर रहे हैं कि हम न तो किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन करते है और न ही किसी कैंडिडेट के लिए वोट की अपील करते हैं। किसानों की मांग एमएसपी कानून को लेकर है, इसके लिए किसान निश्चिंत होकर इस महापंचायत में शामिल हो। किसान नेता का आरोप है कि पुलिस ने किसानों को नोटिस जारी किए हैं