प्रयागराज MAHAKUMBH के रास्तों पर भारी जाम
रास्तों पर खचाखच फंसी गाड़ियां
जबलपुर से प्रयागराज पहुंचने में लग रहे 24 घंटे
चंडीगढ़, 10 फरवरी (विश्ववार्ता) प्रयागराज महाकुंभ जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की आस्था का सैलाब और उमड़ता जा रहा है. स्थिति ऐसे हो गई है कि प्रयागराज जाने के रास्ते में मध्य प्रदेश के जबलपुर से प्रयागराज तक 350 किमी के पूरे रूट में महाजाम लग गया है। नेशनल हाईवे-30 पर लाखों वाहन फंसे हुए हैं और रेंगते-रेंगते महाकुंभ पहुंच रहे हैं। जबलपुर से प्रयागराज पहुंचने में जहां आमतौर पर 5 से 6 घंटे लगते थे, वहां 24 घंटे से ज्यादा वक्त लग रहा है। जाम की सबसे ज्यादा स्थिति रीवा के पास है.यहां ग्रामीण इलाकों में सुबह से रात तक 10-10 किमी तक एक के पीछे एक वाहन लगे रहे।
शहर का हाल यह रहा कि मेला क्षेत्र के आसपास के और मेले की ओर जाने वाले सभी रास्ते तो चोक रहे ही, पुराने शहर के सभी इलाकों में भी भीषण जाम से राहगीर व शहरी जूझते नजर आए। सुबह से देर रात तक यही स्थिति बनी रही। जबलपुर से सपरिवार कुंभ स्नान करने पहुंचे भरत सिंह राजपूत ने बताया कि वे शनिवार सुबह 8 बजे जबलपुर से प्रयागराज की ओर रवाना हुए थे और अगले दिन सुबह 8-9 बजे प्रयागराज स्नान के लिए पहुंच सके. उन्होंने कहा, ” एनएच-30 पर भारी ट्रैफिक के बीच रीवा पहुंचे, जहां महाजाम की स्थिति थी. चाकघाट के महाजाम से जैसे-तैसे निकल गए, जिसके बाद नेशनल हाईवे पर लाखों वाहन प्रयागराज तक रेंगते रहे. रीवा के बाद प्रयागराज पहुंचने में लोगों को 2 घंटे की जगह 10-12 घंटे लग रहे हैं. ये शायद इतिहास का सबसे लंबा जाम है.”