Punjab से कुंभ मेले के लिए चलेंगी स्पेशल Train
जानें किन-किन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यात्री रखें इस बात का ध्यान
चंडीगढ़, 4 जनवरी (विश्ववार्ता) : प्रयागराज में मकर संक्रांति पर आरंभ होने जा रहे कुंभ मेले के लिए रेल विभाग फिरोजपुर मंडल से दो स्पैशल गाड़ियां चलाने जा रहा है। यह गाड़ियां अमृतसर और फिरोजपुर स्टेशनों से फाफामाऊ तक चलेंगी। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार अमृतसर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संखया 04662 को 9 जनवरी, 19 जनवरी और 6 फरवरी को रात 8.10 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सायं 7 बजे फाफामाऊ पहुंचेंगी।
रेल मंडल के बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग कार्य के अंतर्गत रेल लाइन, प्लेटफार्म उच्चीकरण आदि कार्य कराए जाने हैं. इस कारण जिन गाड़ियों को बालामऊ स्टेशन पर नहीं रोका जाएगा। उनके बधौली स्टेशन से यात्रियों के चढ़ने, उतरने के लिए वैकल्पिक ठहराव व्यवस्था की है. जिसमें अप दिशा में 24 दिसंबर से 19 फरवरी 2025 तक अप दिशा में और आठ जनवरी से 19 फरवरी तक डाउन दिशा में ठहराव दिया है।