IPL-2025 आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच बडा मुकाबला
घरेलू मैदान इकाना में सीजन का पहला मैच खेलेगी सुपरजायंट्स
यह 18वें सीजन में LSG का तीसरा और PBKS का दूसरा मैच होगा। पंजाब ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया। वहीं, लखनऊ को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद दूसरे मैच में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद खिलाफ जीत दर्ज की।
हेड-टु-हेड में पंजाब पर लखनऊ भारी IPL में अब तक पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल 4 मैच खेले गए। लखनऊ को 3 में जीत मिली। जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) ने एक मैच जीता।
निकोलस पूरन LSG के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अपने आखरी मैच में हैदराबाद के खिलाफ 26 बॉल पर 70 रन की पारी खेली थी। पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 30 बॉल पर 75 रन बनाए थे। जबकि रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 2 और हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लिए थे।