Big breaking :
Lucknow Murder:नए साल के जश्न के बाद बेटे ने खेला खूनी खेल
फरार शख्स की तलाश में पुलिस, इलाके में दहशत का माहौल
चंडीगढ़, 1 जनवरी (विश्ववार्ता) लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में होटल में बेटे अरशद द्वारा अपनी मां और चार बहनों की हत्या की जानकारी बुधवार सुबह बस्ती के लोगों को हुई। परिवार के पांच लोगों की सामूहिक हत्या से बस्ती के लोग स्तब्ध हैं।
आरोपी की पहचान (24) अरशद के तौर पर हुई है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र में होटल शरणजीत में यह जघन्य हत्याएं हुई।
मृतकों की पहचान आलिया (9), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) और उनकी मां अस्मा के रूप में हुई है। होटल अधिकारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कस्टडी में लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया, ‘हमें नाका थाना क्षेत्र से सूचना मिली कि होटल शरणजीत के एक कमरे में पांच शव मिले हैं। स्थानीय पुलिस तुरंत जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची।‘ उन्होंने कहा, ‘आगरा निवासी 24 वर्षीय अरशद को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पारिवारिक समस्याओं के चलते उसने अपनी चार बहनों और मां की हत्या कर दी। आगे की जांच जारी है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।‘