Breaking News: भारी शोर-शराबे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (विश्ववार्ता) संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। आज भी सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया है। लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन समय तक स्थगित कर दी गई है। संसद परिसर में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की के बाद बीजेपी और विपक्ष के नेता आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘संसद की कार्यवाही तो खत्म हो जाएगी लेकिन मुद्दा खत्म नहीं होता है। विपक्ष की मांग है कि उन्हें(अमित शाह) अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। देश को आगे ले जाने के लिए बाबा साहेब का संविधान ही हमें रास्ता दिखाता है और भाजपा समय-समय पर संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती है। भाजपा के लोग सबसे पहले असंवैधानिक काम करते हैं, अन्याय करते हैं और जब आप पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होते हैं तो वे आप पर झूठे मुकदमें लगाते हैं। उन्हें(अमित शाह) अपने शब्द वापस लेने चाहिए और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी का अपमान नहीं करना चाहिए।’