Punjab के इस जिले मे वन अधिकारियों ने पकडा तेंदुआ
कुछ दिनो से 6 से 7 गांवो मे बना हुआ था डर व दहशत का माहौल
चंडीगढ़, 22 सिंतबर (विश्ववार्ता) पंजाब के मोहाली जिले मे कई दिनो से 6 से 7 गांवो मे तेंदुए के कारण डर व दहशत का जो माहौल बना हुआ था आखिरकार आज खत्म हो गया है। वन्य जीव विभाग की टीम ने मोहाली के पास धान के खेतों से एक तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया है. यह तेंदुआ पिछले कुछ दिनों से मोहाली, मोरिंडा और चमकौर साहिब के करीब छह-सात गांवों में डर का माहौल पैदा कर रहा था। रोपड़ रेंज के जिला वन अधिकारी कुलराज सिंह ने बताया कि तेंदुए को बेहोश करने के बाद इलाज और देखभाल के लिए छतबीड़ चिडिय़ाघर भेज दिया गया है। लगभग 6 साल के तेंदुए को वन्यजीव टीम ने ट्रैंक्विलाइजऱ गन से बेहोश कर दिया, जब वह धान के खेतों में छिपा हुआ था। उसे पिंजरे में बंद कर चिडिय़ाघर भेज दिया गया।
तेंदुए के गांव में आने से किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन ग्रामीणों को कई स्थानों पर मोर के पंख और कुत्तों के अवशेष मिले, जिससे पता चला कि तेंदुए ने उनका शिकार किया है। अमराली गांव के एक व्यक्ति ने तेंदुआ दिखने की सूचना वन्यजीव विभाग को दी, जिसके बाद टीम ने शाम करीब साढ़े पांच बजे तेंदुए को पकड़ लिया।
तेंदुए को फिलहाल छतबीड़ चिडिय़ाघर में रखा गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों से मंजूरी मिलने के बाद इसे इसके प्राकृतिक आवास में छोडऩे की योजना है। डीएफओ ने कहा कि तेंदुआ रोपड़-चमकौर साहिब-बलाचौर के जंगलों से भटककर गांवों में पहुंच गया होगा।