कोर्ट कचहरी मे जाने वाले पंजाबी आज जरा ध्यान दे
Punjab भर मे वकीलों की हडताल, कामकाज रहेगा पूरी तरह ठप्प
चंडीगढ़, 16 जनवरी (विश्ववार्ता) अगर आप भी किसी काम से वकील के पास जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योकि अपनी मांगो को लेकर आज पंजाब भर मे वकीलो ने हडताल की है। मिली जानकारी के अनुसार आज यानी कि 16 जनवरी को पूरे पंजाब में वकील काम ठप्प कर देंगे। पूरे पंजाब में कल वकील हड़ताल पर रहेंगे। गौरतलब है कि एडवोकेट हसन सिंह पर फतेहगढ़ साहिब में अमलोह नगर परिषद चुनाव के दौरान हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने के कारण वकीलों द्वारा रोष व्यक्त किया जा रहा है। इसके चलते कल वकील हड़ताल पर हैं।
आपको बता दें कि एडवोकेट हसन सिंह खन्ना समराला बार एसोसिएशन के सदस्य भी हैं। गौरतलब है कि एडवोकेट हसन सिंह की भाभी गर कौंसिल चुनाव में उम्मीदवार थी। मतदान के दिन हसन सिंह पोलिंग बूथ पर मौजूद थे। इस दौरान हसन सिंह पर विधायक गैरी वडि़ंग के भाई मनी वडि़ंग ने अपने साथियों संग मिल हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। खन्ना में पिछले 24 दिनों से वकील हड़ताल पर हैं और कल पूरे पंजाब में वकील हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के कारण खन्ना में रोजाना 500 से अधिक मामलों की सुनवाई प्रभावित हो रही है।