इस वक्त की बडी खबर
Lawrence Bishnoi इंटरव्यू मामले में पुलिस का बडा एक्शन
DSP समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है कि दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और डीएसपी गुरशेर सिंह संधू समेत कई अन्य मामलों में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक निजी चैनल के इंटरव्यू पर हाईकोर्ट ने कड़ा संज्ञान लिया है। जांच में दोषी पाए जाने पर आज 7 और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उन पर गैंगस्टरों से अंदरूनी संबंध, धमकी और रंगदारी वसूलने के आरोप लगे थे। जिसके चलते डीएसपी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि हाईकोर्ट द्वारा गठित एसआईटी की जांच में यह खुलासा हुआ था कि लॉरेंस बिश्नोई का एक टीवी चैनल ने खरहर सीआईए स्टाफ में इंटरव्यू लिया था, जब पंजाब पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट के जरिए एक मामले में उससे पूछताछ की थी. वह जेल से ऐसा करने के लिए लाई थी।
डीएसपी समेत इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
1.Sammar Vaneet, PPS, DSP
2.Sub Inspector Reena, CIA, Kharar
3.Sub Inspector (LR) Jagatpal Jangu, AGTF
4.Sub Inspector (LR) Shaganjit Singh
5.ASI Mukhtiar Singh
6.and HC (LR) Om Parkas