केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉन्च किया Bharatpol Portal
अब ऑनलाइन क्राइम वालों की खैर नहीं
चंडीगढ़, 8 जनवरी (विश्ववार्ता) इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन यानी इंटरपोल की तर्ज पर इंडिया ने भारतपोल बनाया है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह आधुनिक सेवाओं के इस्तेमाल का वक्त है। इसलिए भारतपोल पोर्टल विकसित किया गया है। इससे सुरक्षित भारत बनाने का सपना पूरा होगा। सुरक्षा चुनौतियों से लड़ने में मदद मिलेगी।
शाह ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि हम अपराध करने के बाद भारत से फरार हुए भगौड़ों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करें।’ उन्होंने कहा, ‘हमें वैश्विक चुनौतियों पर नजर रखनी होगी और अपनी आंतरिक प्रणालियों को अद्यतन करना होगा। भारतपोल उस दिशा में एक कदम है।’ उन्होंने कहा कि नया पोर्टल केंद्रीय और राज्य जांच एजैंसियों को इंटरपोल के 195 सदस्य देशों से अपने मामलों पर जानकारी साझा करने और प्राप्त करने की अनुमति देगा।
गृह मंत्री ने कहा कि पिछले साल मोदी सरकार द्वारा लाए गए 3 नए आपराधिक कानून यह सुनिश्चित करेंगे कि भगौड़ों और फरार लोगों के खिलाफ बेहतर तरीके से मुकद्दमा चलाया जाए। शाह ने कहा, ‘मैं सीबीआई से आग्रह करूंगा कि वह भारतपोल के बारे में क्षमता निर्माण और 3 नए आपराधिक कानूनों के लिए राज्यों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी ले।’ उन्होंने कहा, ‘हमें विभिन्न प्रकार के इंटरपोल नोटिस और उनकी प्रक्रियाओं के ज्ञान के साथ-साथ इन प्रणालियों को संस्थागत बनाने की आवश्यकता है।