आम लोगों को लगा महंगाई का झटका
Lpg,Cylinder के दाम बढ़े …
चंडीगढ़, 2 सितम्बर (विश्ववार्ता)आम लोगों को महंगाई का नया झटका लग गया है तेल कंपनियों ने जनता को बड़ा झटका दिया है जिसमे 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। जी हां संशोधित दरों के मुताबिक आज कमर्शियल गैस सिलेंडर में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके मुताबिक आज से दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर अब आपको 1691.50 रुपये में मिलेगा। हालांकि, कंपनियों ने 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1644 रुपये हो गई है. पहले यह सिलेंडर मुंबई में 1605 रुपये में मिलता था।
अगस्त में 8.50 रुपये की हुई थी बढ़ोतरी
वहीं अगर बात करें बाकि राज्यों में सिलेंडर की कीमतों कि तो कोलकाता में इस सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये से बढ़कर 1802.50 रुपये हो गई है। जबकि चेन्नई में यह सिलेंडर अब 1855 रुपये में मिलेगा। बता दे कि इससे पहले चेन्नई में 19 किलो वाला सिलेंडर 1817 रुपये में मिलता था। आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त में भी एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। देखा जाए तो अगस्त महीने में केवल 8.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है लेकिन लेकिन इस बार सीधे 39 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। इससे पहले जुलाई में कंपनियों ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की थी। दिल्ली में इसकी कीमत 1646 रुपये थी।