kapurthala News. ’सरकार तुहाडे द्वार’ प्रोग्राम के अंतर्गत तलवंडी चौधरियां में 11 को लगेगा विशेष कैंप
अलग- अलग विभागों द्वारा लोगों को मौके पर ही मुहैया करवाई जाएंगी ज़रूरी सेवाएं
कपूरथला, चंडीगढ़, 9 सिंतबर (विश्ववार्ता) पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए ” सरकार तुहाडे द्वार ” प्रोग्राम के अंतर्गत तलवंडी चौधरियां के पंचायत घर में 11 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक विशेष कैंप लगाया जाएगा।
इस संबंधित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने बताया कि इस कैंप में तलवंडी चौधरियां के आस- पास के क्षेत्र के लोग कैंप में पहुँच कर अपनी मुश्किलों का मौके पर समाधान करवा सकते है।
उन्होंने कहा कि कैंप में पंजाब सरकार की सेवाएं और लोक कल्याण योजनाओं के इलावा अलग- अलग विभागों द्वारा भी अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगा कर मौके पर ही लोगों को ज़रूरी सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
बता दे कि इन विशेष कैंपों दौरान राजस्व विभाग से संबंधित इंतकाल, नगर कौंसिल, वाटर स्पलाई और सैनीटेशन विभाग, ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग, सेहत विभाग से सम्बन्धित आदि कार्यों की सुविधाएं दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि सेवा केंद्र से सम्बन्धित रैज़ीडैंस सर्टिफिकेट, आमदन सर्टिफिकेट, जाति सर्टिफिकेट, बुढापा पैन्शन, जन्म सर्टिफिकेट, जन्म सर्टिफिकेट सबंधी/ जन्म सर्टिफिकेट में नाम दाख़िल करवाने संबंधी, शहरी क्षेत्र के साथ सम्बन्धित जन्म सर्टिफिकेट में कोई बदलाव और पुराने दस्तावेज़ों को वैरीफाई करवाने सम्बन्धित आदि सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
इसके इलावा कृषि विभाग/ लीड बैंक मैनेजर, पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, को- आपरेटिव सोसायटी, राज्य ग्रामीण रोज़ी- रोटी मिशन, उद्योग केंद्र, स्किल डिवैल्लपमैंट, रोज़गार विभाग और अन्य विभाग अपने- अपने विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मौके पर ही सरकारी सेवाओं का लाभ भी मुहैया करवाएंगे।