BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (विश्ववार्ता) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें, तो उनकी तबीयत पिछले दो हफ्तों से नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार निगरानी रख रही है।
आडवाणी पिछले कुछ समय से याददाश्त और अन्य वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी द्वारा घर पर कराई जाती रही है. इस साल अगस्त में भी उन्हें रूटीन चेकअप के लिए अपोलो में भर्ती किया गया था और उन्हें कुछ दिन बाद छुट्टी दे दी गई थी. इससे पहले जून में भी उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते एम्स और फिर अपोलो में भर्ती कराया गया था।