Breaking News: मोहाली जिले के कुंभड़ा में तनाव का बना माहौल
पुलिस फोर्स तैनात, दमन हत्याकांड में घायल दिलप्रीत की भी मौत
मृतक का आज हो सकता है संस्कार
चंडीगढ़, 22 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के मोहाली जिले के कुंभडा में तनाव का माहौल बना हुआ है। मोहाली के सेक्टर-68 स्थित कुंभड़ा में 13 नवंबर को दिनदहाड़े दमनप्रीत (17) की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उसे बचाने आए उसके दोस्त दिलप्रीत के सिर में चाकू घोंपकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। नौ दिन बाद कल वीरवार को उसकी भी पीजीआई में मौत हो गई। आज दिलप्रीत का अंतिम संस्कार किया जा सकता है।
वीरवार देर शाम दिलप्रीत की पीजीआई में इलाज दौरान मौत हो गई है। हालांकि पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दिलप्रीत की मौत के बाद पुलिस ने गांव कुंभडा में फोर्स बढ़ा दी है। पुलिस ने सभी आलाधिकारी मौके पर मौजूद है।
बताया जा रहा है कि कुंभडा में काफी प्रवासी रहते हैं जिस कारण वहां हालात खराब होने की आशंका है। इसके चलते पुलिस फोर्स बढ़ा दी है। पूरे गांव के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इससे पहले भी गांव कुंभड़ा के लोग दमन की हत्या को लेकर विरोध जता चुके हैं। लोगों ने दो दिन एयरपोर्ट रोड पर धरना दिया था।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दमन और दिलप्रीत प्राइवेट नौकरी करते थे। घटना वाले दिन 13 नवंबर को दोनों शाम को काम खत्म करने के बाद गांव कुंभड़ा में झिउरा कुआं इलाके में बैठे थे। इसी दौरान वहां साइकिल चला रहे बच्चा प्रवासी व्यक्ति से टकरा गया। प्रवासी नाबालिग उस बच्चे को पीटने लगा तो दमन और दिलप्रीत बच्चे की हिमायत करने पहुंचे गए। उन्होंने प्रवासी नाबालिग को रोका तो वह दमन को गालियां निकालने लगा। दमन ने विरोध किया तो प्रवासी नाबालिग उन्हें वहीं रुकने की बात कहकर चला गया और थोड़ी देर बाद कई प्रवासी नाबालिगों के साथ आया।