प्रवासी पंजाबी अपने घर से ही दस्तावेजों पर काउंटर-साइन के लिए ई-सनद पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन: Kuldeep Singh Dhaliwal
चंडीगढ़, 18 फरवरी (विश्ववार्ता) प्रवासी भारतीय (एन.आर.आई.) पंजाबी समुदाय के लिए सत्यापन प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में, पंजाब सरकार ने स भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी अगवाई में सितंबर 2024 में पूरे पंजाब में ई-सनद पोर्टल को सक्रिय किया है। इस पोर्टल के माध्यम से एन.आर.आई. पंजाबी अपने घर से ही अपने दस्तावेजों पर काउंटर-साइन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 1 जनवरी 2025 से अब तक इस पोर्टल पर काउंटर-साइन के लिए 6481 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
प्रशासनिक सुधारों और प्रवासी भारतीयों के मामलों पर मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि रोजाना लगभग 200 प्रवासी भारतीयों के आवेदन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेजे जाते हैं। इस पोर्टल के जरिए आवेदन की स्थिति को ट्रैक करना और उसका पता लगाना बहुत आसान हो जाता है, जिससे प्रवासी भारतीयों का कीमती समय बचता है।
उन्होंने आगे बताया कि ई-सनद पोर्टल प्रवासी पंजाबी समुदाय को जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र की अनुपलब्धता, देरी से जन्म एंट्री, पुलिस क्लीयरेंस, मेडिकल प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह/तलाक प्रमाण पत्र, डिक्री, गोद लेने संबंधी दस्तावेज, हलफनामा, फिंगरप्रिंट जैसे अनेक दस्तावेज प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।