न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान टेस्ट मैच मे रनो के मामले मे विराट को पछाडा
विराट के पास आगे निकलने का है मौका
चंडीगढ़, 30 सिंतबर (विश्ववार्ता) न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान Kane Williamson ने टेस्ट में सर्वाधिक रनों के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड दिया है। केन विलियमसन ने टेस्ट में 102 मैचों में 54.48 की औसत से 8881 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 35 अद्र्धशतक आए हैं. बात अगर विराट कोहली की करें तो उन्होंने 115 मैचों में 48.74 की औसत से 8871 रन बनाए हैं. विराट के बल्ले से 29 शतक और 30 अद्र्धशतक आए हैं. यह भी दिलचस्प बात है कि बीते छह सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब केन विलियमसन ने टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा है।
बता दें, केन से सिर्फ विराट कोहली को ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद और इंजमाम-उल-हक को भी पीछे छोड़ा है. जावेद मियांदाद ने 124 टेस्ट की 189 पारियों में 52.57 की औसत से 8832 रन बनाए थे, जबकि इंजमाम-उल-हक ने 120 टेस्ट की 200 पारियों में 49.60 की औसत से 8830 रन बनाए थे।
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन बारिश के चलते सिर्फ 35 ओवरों का खेल हो पाया जबकि दूसरे दिन बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. हालांकि, तीसरे दिन के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है. अगर विराट कोहली दूसरे टेस्ट में बैटिंग करने आते हैं तो ऐसी स्थिति में उनके पास केन विलियमसन से आगे निकलने का मौका होगा।