संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा की बैठक जारी
चंडीगढ़, 13 जनवरी (विश्ववार्ता) खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन के बीच आज पातड़ां में संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा की बैठक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में जारी है। डल्लेवाल के मरणव्रत का सोमवार को 49वां दिन है। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों को बैठे हुए 333 दिन हो चुके हैं ! केंद्र सरकार ने किसानों को अब उनके हाल पर छोड़ दिया है।
दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा (राष्ट्रीय) ने केंद्र पर दबाव बनाने के लिए एकजुटता का आह्वान किया है। जिससे केंद्र पर “उनके साथ बातचीत के एक और दौर” के लिए दबाव डाला जा सके। एमएसपी सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार के पैनल, सुप्रीम कोर्ट पैनल और किसान संघ के सदस्यों के बीच मतभेद के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के नेता पंजाब और हरियाणा में अल-अलग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।