SKM ने बड़े किसान आंदोलन की दी चेतावनी
पंजाब मे इस तारिख को महापंचायत आयोजित करने की घोषणा
4 जनवरी को हरियाणा मे होगी महापंचायत
चंडीगढ़, 29 दिसंबर (विश्ववार्ता) अपनी मांगो को लेकर किसान का आंदोलन लगातार उग्र और बढता ही जा रहा है इसी बीच अब एसकेएम ने चल रहे संघर्षो को तेज करने के लिए 9 जनवरी 2025 को पंजाब के मोगा और 4 जनवरी 2025 को हरियाणा के टोहाना में किसान महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की। SKM का राष्ट्रीय नेतृत्व दोनों महापंचायतों में शामिल होगा।
SKM ने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग को दोहराते है कि MSP और कर्ज माफी समेत बुनियादी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे सभी किसान संगठनों से तुरंत चर्चा की जाए। पंजाब सीमा पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाई जाए।
ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में बंद सभी किसानों को रिहा किया जाए और नई राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति को वापस लिया जाए। SKM ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा चर्चा के निर्देश दिए जाने के बाद भी प्रधानमंत्री द्वारा किसान संगठनों से चर्चा के लिए तैयार न होना इस तथ्य को उजागर करता है कि केंद्र सरकार MSP के साथ कानूनी रूप से गारंटीकृत खरीद और व्यापक कर्ज माफी सहित अन्य मांगों पर विचार करने के लिए तैयार नहीं है।