Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर
दिल्ली कूच के लिए रणनीति तय
शंभू बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (विश्ववार्ता) किसान दिल्ली कूच को लेकर आज दोपहर शंभू बॉर्डर पर बैठक कर बड़ा फैसला लेंगे.. बैठक में किसान तय करेंगे कि अब अगला जत्था कब दिल्ली कूच की कोशिश करेगा। आज जत्था दिल्ली जाने की कोशिश नहीं करेगा। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि कल आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इससे पहले रविवार को 101 किसानों के जत्थे ने दिल्ली कूच की कोशिश की…लेकिन उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी गई और आंसू गैस के गोले दागे गए थे।
किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में पंजाब-हरियाणा में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को खोलने का निर्देश देने की मांग की गई है।
इसमें कहा गया है कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर कथित किसानों और किसान यूनियनों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण और अवरोध किया गया है। यह लोगों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है। साथ ही यह बीएनएस के तहत भी अपराध है। ऐसे में पंजाब और हरियाणा राज्य के साथ ही केंद्र सरकार हाइवे से किसानों को हटाए। साथ ही इसमें यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई है कि सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे ट्रैक आंदोलनकारी किसानों द्वारा अवरुद्ध न किए जाएं।
जनहित याचिका में यह निर्देश देने की मांग की गई है कि राज्यों और केंद्र सरकार को आम जनता के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित करना चाहिए।