Kisan Andolan”: शंभू बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत आज
किसानों और केंद्र के बीच चंडीगढ़ में होने वाली बैठक पर चला आ रहा संशय खत्म
चंडीगढ़, 13 फरवरी (विश्ववार्ता) शंभू बॉर्डर पर आज किसान महापंचायत होगी जिसके लिए तैयारियां जोरों से की गई हैं।वही बात करे अगर किसानों और केंद्र के बीच 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक पर चला आ रहा संशय खत्म हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि वे इस बैठक में शामिल होंगे। इस मुद्दे पर वीरवार को खनौरी बॉर्डर पर किसान संगठनों की आपस में बैठक होगी।
डल्लेवाल ने कहा कि वह शुक्रवार को केंद्र सरकार के साथ होने वाली मीटिंग में स्वयं मौजूद रहें, ताकि सभी मिलकर किसानों का पक्ष मजबूती से रख सकें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सोचना चाहिए कि देश के नौजवान अपना देश छोड़कर बाहर जाने के लिए मजबूर क्यों हो रहे हैं? इसकी सबसे बड़ी वजह है कि देश में नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है।
आजशंभू बॉर्डर पर भी एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसान आंदोलन की आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। एमएसपी और युवाओं के रोजगार जैसे मुद्दे अभी भी प्रमुख बने हुए हैं, और किसानों ने अपनी मांगों को पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वीरवार की महापंचायत को लेकर लंगर-पानी से लेकर पंडाल में बैठने तक की व्यवस्था हो चुकी हैं। बुधवार को शंभू बार्डर पर गुरु रविदास जयंती मनाई गई। इसमें किसानों ने संकल्प लिया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा, फिर चाहे कितनी ही कुर्बानियां क्यों न देनी पड़ें।