किसान आज दिल्ली कूच करेंगे, शंभू बॉर्डर से पैदल चलेगा पहला जत्था
पंढेर बोले- देश के दुश्मनों जैसा किसान-मजदूर के साथ बर्ताव
चंडीगढ़, 6 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का पहला जत्था आज दिल्ली कूच करेगा। शंभू बॉर्डर से आज किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे। हालांकि, हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि किसान बिना अनुमति के दिल्ली नहीं जा सकेंगे. किसानों को अभी तक नहीं मिली मंजूरी किसानों ने ऐलान किया है कि आज 101 किसानों का जुलूस दिल्ली के लिए रवाना होगा।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने आज (6 दिसंबर) शंभू बॉर्डर से दिल्ली पलायन कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए यह पहला जत्था रवाना किया जा रहा है, जिसकी संख्या 101 होगी. सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि दिल्ली से निकलने का समय एक बजे तय किया गया है. ये समूह विशुद्ध पश्चिमी तरीके से आगे बढ़ेंगे।
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि ये पंजाब हरियाणा का बॉर्लडर हो ऐसा लगता है कि ये इंटरनेशनल टेरेटरी हो, शंभू बॉर्डर पर हमारे आसपास बेरीकेडिंग की जा रही है। इनका जोर चले तो कोई पक्षी भी उधर से नहीं आने देंगे और जानवर भी नहीं आने देंगे. किसान मजदूर के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है कि जैसे दूसरे देश के हम दुश्मन हों, जबकि हम भारत के नागरिक हैं और देश राजधानी में जाकर शांतिपूर्क अपनी बात मनवाना चाहते हैं. केंद्र या राज्य से बातचीत के लिए चिट्ठी आए ।