kiren rijiju ने लोकसभा में पेश किया Waqf Amendment Bill
चंडीगढ़, 2 अप्रैल (विश्व वार्ता) लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर दिया गया है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने इस बिल को लोकसभा में पेश किया। इस बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय रखा गया है लेकिन सरकार ने कहा है कि अगर सदन की सहमति होगी तो चर्चा का वक्त बढ़ाया भी जा सकता है। सरकार की तरफ से आज ही चर्चा का जवाब भी दिया जाएगा। इससे पहले सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी कर आज सदन में मौजूद रहने को कहा था।
केंद्रीय मंत्री ने बिल को पेश करते हुए कहा कि पहले इसे असंवैधानिक या नियमविरुद्ध बताने वाले लोग गुमराह कर रहे हैं। जानकारी देते हुए बताया कि यह एक्ट पहली बार 1913 में पास किया गया। इसके बाद 1930 में इसे दोबारा लाया गया। आज़ादी के बाद 1954 में वक्फ एक्ट को आज़ाद भारत में लागू किया गया, जिसमें राज्य वक्फ बोर्ड का भी प्रावधान था। इसके बाद 1995 में इस एक्ट को व्यापक रूप से लागू किया गया था, और तब किसी ने इसे असंवैधानिक या नियमविरुद्ध नहीं कहा था।