गृहमंत्री अमित शाह पर बरसे केजरीवाल
आधुनिक भारत के भगवान से कम नहीं आंबेडकर-केजरीवाल
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (विश्ववार्ता) गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि ये बहुत पीड़ादायक है। हमारी संसद बड़ी पंचायत है. परसों शाम को गृहमंत्री अमित शाह जी ने कहा कि अंबेडकर कहना आजकल फैशन हो गया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आंबेडकर आधुनिक भारत के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। केजरीवाल ने यहां मंदिर मार्ग पर भगवान वाल्मीकि मंदिर के दर्शन के दौरान कहा, “आपको बाबा साहेब और भाजपा में से किसी एक को चुनना होगा। जो बाबा साहेब से करे प्यार, वह भाजपा को करे इनकार।”
मोदी सरकार कभी इतनी बैकफुट पर नहीं दिखी जितनी कि अब दिख रही है। गृहमंत्री इतने असहाय नहीं दिखे जितने बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेन्स में दिखे जब उन्होंने कहा कि अगर मल्लिकार्जुन खरगे की खुशी के लिए उन्हें इस्तीफा भी देना पड़ता है तो वे दे देंगे। प्रेस कॉन्फ्रेन्स करना ही दबाव का प्रमाण था और अमित शाह के बयान ने तो उसकी पुष्टि कर दी। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस को डॉ भीम राव अंबेडकर का विरोधी बताते हुए अपने गृहमंत्री का बचाव किया। मगर, इस बचाव की हवा अरविन्द केजरीवाल ने निकाल दी।
उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी दो लोगों को अपना सबसे बड़ा आदर्श मानती है- आंबेडकर और भगत सिंह। दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार में हमने आदेश जारी किया कि इन दोनों की तस्वीर हर कार्यालय में लगाई जाए। हमने दिल्ली में जय भीम योजना भी लागू की। आंबेडकर आधुनिक भारत के भगवान से कम नहीं हैं।”