बड़ी खुशखबरी: केजरीवाल ने किया ‘संजीवनी योजना का ऐलान
इन लोगों को अब मिलेगा फ्री इलाज
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (विश्ववार्ता)अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 60 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों को मुफ्त इलाज देने के लिए संजीवनी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने दिल्ली के बुज़ुर्गों के लिए एक स्पेशन स्कीम का ऐलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा। ये केजरीवाल की गारंटी है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे 100 बीमारियों आकर घेर लेती हैं। ऐसे में सबसे बड़ी चिंता इलाज की होती है। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं, जो काफी अच्छे परिवार से आते हैं, लेकिन फिर भी उनके बच्चे उनका ख्याल नहीं रखते।