दिल्ली के पूर्व CM kejriwal नए बंगले में हुए शिफ्ट
पंजाब के इस सांसद के बंगले मे रहेगें केजरीवाल
चंडीगढ़, 4 अक्तूबर (विश्ववार्ता) आम आदमी पार्टी के कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नए बंगले में शिफ्ट हो गये है केजरीवाल के लिए मंडी हाउस इलाके में घर मे शिफट हुए है। वह आप के राज्यसभा सदस्य और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक मित्तल को फिरोजशाह रोड पर आवंटित बंगले में रहेंगे। वे फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास खाली कर यहां आ जाएंगे।
गौर हो कि केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने सरकारी आवास और सभी सरकारी सुविधाएं छोडऩे का ऐलान कर दिया. हालाँकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार से केजरीवाल को राष्ट्रीय पार्टी प्रमुख के रूप में आवास प्रदान करने की मांग की, लेकिन सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
केजरीवाल अब नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और वहां के विधायकों को सरकारी आवास नहीं मिलता है। सीएम बनने से पहले वह गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहते थे।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आज अपना सरकारी बंगला खाली कर सकते हैं. उन्हें मथुरा रोड पर एबी-17 मिला था लेकिन पद छोडऩे के बाद उन्हें बंगला भी खाली करना होगा। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि मनीष भी 4 अक्टूबर को अपना बंगला खाली कर देंगे।
मनीष सिसोदिया पंजाब से राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह को आवंटित बंगले में शिफ्ट होंगे। हरभजन सिंह को राजिंदर प्रसाद रोड पर सरकारी बंगला आवंटित किया गया है. नए घर में शिफ्ट होने से पहले सिसोदिया ने हवन भी किया है।