
Karnataka एक्ट्रेस रान्या राव 15 किलो सोने के साथ एयरपोर्ट पर हुईं अरेस्ट
बेटी की गिरफ्तारी पर बोले DGP रामचंद्र राव
ऐसे हुआ खुलासा
कर्नाटक के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक महिला करीब 15 किलो सोना अपने बेल्ट में दबाए हुई थी. उसे DRI ने गिरफ्तारी कर लिया। खबर बाहर आई तो पता चला ये तो बड़ी कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव हैं. बेंगलुरु में DRI ने रान्या राव को एयरपोर्ट से 14.8 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ लिया।
कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दुबई से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
कौन हैं रान्या राव ?
अभिनेत्री, पुलिस महानिदेशक (पुलिस आवास निगम) रामचंद्र राव की बेटी हैं। कर्नाटक के चिकमगलूर की मूल निवासी रान्या ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बंगलूरू में दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उन्होंने मशहूर अभिनेता सुदीप के साथ फिल्म ‘माणिक्य’ (2014) में भी काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता की प्रेमिका की भूमिका अदा की थी। इसके बाद अभिनेत्री ने विक्रम प्रभु के साथ साल 2016 की फिल्म ‘वाघा’ से तमिल सिनेमा में कदम रखा। साल 2017 में अभिनेत्री ने अभिनेता गणेश के साथ एक पत्रकार की भूमिका निभाते हुए, ‘पटकी’ के साथ कन्नड़ सिनेमा में वापसी की।