सांसद व अभिनेत्री Kangana Ranaut, का 3 कृषि कानूनों पर बडा यूटर्न
सांसद कंगना रनौत ने जारी किया वीडियो
कंगना ने लिया अपना बयान वापस
चंडीगढ़, 26 सिंतबर (विश्ववार्ता) हिमाचल की मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। कंगना के बयान जहां उनके लिए तो विवाद बन ही रहे हैं तो वहीं साथ ही साथ बीजेपी के लिए भी मुसीबत बढ़ा रहे हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने किसानों के लिए 3 कृषि कानूनों को वापस लाए जाने की बात कहकर माहौल गर्म कर दिया। कंगना ने कहा कि, वापस लिए गए तीनों कृषि कानून फिर से लाए जाने चाहिए और ये कानून लागू करने चाहिए।
कंगना का कहना था कि, ये कानून किसानों के हित में हैं। उधर कंगना के कृषि कानूनों के इस बयान को लेकर किसानों के बीच खुद को घिरता देख बीजेपी ने फौरन अपना बयान जारी किया और कंगना के बयान का सिरे से खंडन कर दिया. बीजेपी ने साफ-साफ कंगना के बयान से किनारा कर लिया और कहा कि, ये उनका निजी बयान है। पार्टी का रुख उनके बयान से नहीं मिलता है। वहीं बीजेपी के साथ छोडऩे और कृषि कानूनों पर अलग-थलग पडऩे के बाद अब कंगना रनौत माफी मांग रहीं हैं।
कृषि कानूनों पर दिए अपने बयान पर सफाई के लिए कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। कंगना ने कहा- ”पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे किसान कानून पर कुछ सवाल पूछे और मैंने सुझाव दिया कि किसानों को प्रधानमंत्री मोदी से किसान कानून वापस लाने का अनुरोध करना चाहिए। मेरे इस बयान से कई लोग निराश और हताश हैं। जब किसान कानून प्रस्तावित किया गया था, तो हममें से कई लोगों ने इसका समर्थन किया था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने बड़ी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ इसे वापस ले लिया।”
कंगना रनौत ने आगे कहा कि, ”हम सभी कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि हम प्रधानमंत्री के शब्दों की गरिमा का सम्मान करें। मुझे भी यह ध्यान रखना होगा कि मैं अब कलाकार नहीं हूं, मैं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हूं और मेरी राय मेरी अपनी राय न होकर पार्टी का रुख होनी चाहिए। इसलिए अगर मेरी बातों और मेरी सोच से किसी को निराशा हुई है तो मुझे खेद रहेगा और मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।
https://x.com/KanganaTeam/status/1838818295547392042?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1838818295547392042%7Ctwgr%5E7e7100dd235a71da2b00957a3d47a255a23a3365%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.arthparkash.com%2Fbjp-mp-kangana-ranaut-apologized-for-her-statement-on-three-farm-laws