जस्टिन trudeau के इस्तीफे के बाद डोनाल्ड trump का बड़ा बयान,आया सामने
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफ़ा
चंडीगढ़, 7 जनवरी (विश्ववार्ता) मशहूर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह करीब 9 वर्षों तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की अपनी पुरानी बता को दोहराया और सुझाव दिया कि कई कनाडाई इस विचार का स्वागत करेंगे।
उन्होंने दावा किया कि ट्रूडो ने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि उन्हें एहसास हो गया था कि अमेरिका अब कनाडा के विशाल व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता, जिन पर कनाडा निर्भर था।
इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा, कनाडा की लिबरल पार्टी हमारे महान देश और लोकतंत्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण संस्था है। एक नया प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी का नेता देश के मूल्यों और आदर्शों को अगले चुनाव में आगे बढ़ाएगा। मुझे अगले कुछ महीनों में इस प्रक्रिया को होते देख कर खुशी होगी। हमें 2021 में तीसरी बार चुनाव में चुना गया था, ताकि हम महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकें और एक जटिल दुनिया में कनाडा के हितों को आगे बढ़ा सकें। यही वह काम है जिसे हम कनाडाई लोगों के लिए जारी रखेंगे।