US राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘व्हाइट हाउस’ में मनाई दीवाली
पढिये दिवाली के अवसर पर क्या बोले
चंडीगढ़, 29 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह का आयोजन किया जिसमें देश भर के सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी शामिल हुए।
बाइडेन ने ‘व्हाइट हाउस’ के ‘ईस्ट रूम’ में कहा, ‘‘राष्ट्रपति के तौर पर मुझे ‘व्हाइट हाउस’ में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है। सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं।’’
बाइडन के संबोधन से पहले भारतीय अमेरिकी युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्रुति अमुला और अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति, सुनीता विलियम्स ने संबोधन दिया। उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन इस दिवाली कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई, दोनों फिलहाल चुनाव प्रचार में जुटी हैं।