ऑस्ट्रेलिया में Jasprit Bumrah बने ‘वन मैन आर्मी’
ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने, विश्व क्रिकेट भी हैरत में
बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी के चर्चे, बुमराह के लिए यादगार रही सीरीज
चंडीगढ़, 6 जनवरी (विश्ववार्ता) बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। बुमराह ने 32 विकेट लेकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी। बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
बुमराह एक और जहां बॉर्डर-गावस्कर इतिहास के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और हरभजन सिंह की बराबरी की तो वहीं दूसरी ओर बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का का रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया तो वहीं इसके अलावा भारतीय गेंदबाज ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर एक बड़ा कारनामा करने में सफलता हासिल कर ली है।
बुमराह ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 2022-23 के इंग्लैंड दौरे पर बुमराह ने 5 मैचों में 23 विकेट निकालते हुए इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था। वहीं, पिछले साल दो मैचों में 12 विकेट चटकाकर जस्सी ने साउथ अफ्रीका में भी मैन ऑफ द सीरीज रहे थे।
बुमराह के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा यादगार रहा। 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 32 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही पर्थ टेस्ट में बुमराह की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज में इकलौती जीत का स्वाद चखा। बुमराह ने एक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह की बराबरी की। भज्जी ने साल 2000-01 में खेली गई सीरीज में कुल 32 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही बुमराह भारत की ओर से सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बने।