पांचवे टेस्ट के बीच भारतीय टीम को लगा बडा झटका
कप्तान Jasprit bumrah चोटिल, मैदान से गये बाहर
अब यह बल्लेबाज कर रहा है अब कप्तानी
सिडनी, 4 जनवरी (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन का आज खेल जारी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को समेट दिया है लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को बडा झटका लगा है कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गये है। यह भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि बुमराह कप्तान हैं और स्ट्राइक गेंदबाज भी हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम की गेंदबाजी उन्हें के ईर्दगिर्द घूमी है।
बुमराह एक छोर से शानदार फॉर्म में दिखे और शुरुआती चार टेस्ट को मिलाकर उन्होंने बाकी भारतीय तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा विकेट लिए। इस दौरान उन्हें मैदान पर गेंदबाजी करते हुए काफी समय भी बिताना पड़ा है। वह लगातार पांच टेस्ट खेले हैं और वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें आराम नहीं मिला। ऐसे में उन पर थकान भी हावी हो सकती है।
बुमराह की गैरमौजूदगी में फिलहाल विराट कोहली कप्तानी कर रहे हैं। विराट 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद पहली बार टेस्ट में कप्तानी करते हुए दिख रहे हैं। सिडनी में भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जारी है।