दिल्ली के पूर्व CM केजरीवाल आज जंतर-मंतर पर लगाएंगे जनता की अदालत
चंडीगढ़, 22 सिंतबर (विश्ववार्ता) मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल अब जनता की अदालत में जाएंगे। आज को जंतर-मंतर पर पहली जनता की अदालत लगेगी। इसमें वह आम लोगों से संवाद करेंगे। जहां पूरी दिल्ली से लोग शामिल होंगे। इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि जनता की अदालत में दिल्ली के लोग कहेंगे कि मेरा केजरीवाल ईमानदार है।उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झूठे आरोप लगाकर अपनी एजेंसियों से अरविंद केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार कराया, क्योंकि वह दिल्लीवालों को मिल रही कई सुविधाओं को रोकना चाहती है।
दिलीप पांडे ने कहा कि कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारतीय राजनीति के इतिहास में ऐसी नजीर पेश की है, जो पहले कभी भी नहीं हुआ। केजरीवाल ने फैसला लिया कि बीजेपी के फर्जी आरोपों की वजह से इस्तीफा दे रहा हूं और अब मैं जनता की अदालत में जाउंगा। अब दिल्ली की जनता को भी तय करना पड़ेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्ली के लोग बीजेपी के बेबुनियाद आरोपों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं, तो वे तभी सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे, जब प्रचंड जनादेश से जनता मुझे सीएम की कुर्सी पर बैठाएगी।