PM Modi ने किया जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन
इन परियोजनाओं का भी किया शिलान्यास
चंडीगढ़, 6 जनवरी (विश्ववार्ता) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नए जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन सहित रेल से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मोदी ने तेलंगाना में चारलापल्ली नए टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन किया और पूर्वी तटीय रेलवे के रायगडा रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखी।
जिन परियोजनाओं की शुरुआत की गई है उनके शुरू होने का जनता को काफी समय से इंतजार था. जिनके शुरू होने के बाद अब कहा जा रहा है कि इन परियोजनाओं के कारण पर्यटन का विकास होगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. रेलवे के बुनियादी ढांचे का विकास होगा, इससे उस क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले दशक में रेलवे में ऐतिहासिक परिवर्तन, रेलवे की अवसंरचना में स्पष्ट बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि अब हाईस्पीड ट्रेन की मांग बढ़ रही है और वह समय दूर नहीं है जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से 742.1 किलोमीटर लंबे पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिन्दर नगर खंडों को महत्वपूर्ण लाभ होगा, जिससे लोगों की लंबे समय से लंबित आकांक्षा पूरी होगी और भारत के अन्य हिस्सों से संपर्क में सुधार होगा।