Jammu Kashmir: राजौरी में सेना की गाड़ी पर हमला
हमले में नुकसान की सूचना नहीं
चंडीगढ़, 26 फरवरी (विश्व वार्ता) जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में किसी भी तरह के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार एक से दो राउंड ही फायरिंग हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हमला सुंदरबनी इलाके में हुई है. हमले के समय सेना का वाहन गश्ती के लिए निकला था।
बताते चलें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक आतंकी हमले में सेना के 2 जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट कर घटना को अंजाम दिया था. सेना की तरफ से सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गयी थी।
भारतीय सेना ने कहा था कि आज जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा किए गए संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमले में दो सैनिक शहीद हो गए।