jammu-kashmir का विधानसभा सत्र आज से
अब्दुल रहीम राथर होंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर
चंडीगढ़, 4 नवंबर (विश्ववार्ता) जम्मू कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें स्पीकर को लेकर चर्चा हुआ। इस बैठक में कांग्रेस, सीपीएम, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय विधायक शामिल हुए। गौरतलब है कि 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत दर्ज की और सरकार बनाई। उसने तय किया कि नई सरकार में नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ विधायक अब्दुल रहीम राथर स्पीकर होंगे। भाजपा के सुनील शर्मा नेता प्रतिपक्ष होंगे। पहली बार जम्मू कश्मीर विधानसभा में भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर बैठेगी।
बहरहाल, राथर सातवीं बार विधायक बने हैं और जम्मू कश्मीर विधानसभा में सबसे उम्रदराज विधायक हैं। उनका नाम तय हो गया है और औपचारिक रूप से सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे स्पीकर का चुनाव होगा। इसके बाद उप राज्यपाल का अभिभाषण होगा। बहरहाल, रविवार की बैठक में अब्दुल्ला सरकार की आगामी रणनीति और योजनाओं के बारे में भी चर्चा हो सकती है। बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सभी विधायकों को भी बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला सरकार डिप्टी स्पीकर का पद भाजपा को दे सकती है। हालांकि, अब तक सरकार की ओर से भाजपा को इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। उधर रविवार को भाजपा विधायकों की हुई बैठक में सुनील शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। वे विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। वहीं सत शर्मा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है। गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्य में छह आतंकी हमले हुए हैं। इनमें लश्कर के कमांडर समेत छह आतंकी ढेर हुए हैं। और तीन जवान भी शहीद हुए हैं। साथ ही आठ गैर कश्मीरी मजदूरों की भी मौत हुई है। विधानसभा के पहले सत्र में यह मुद्दा उठ सकता है।