जम्मू-कश्मीर मे सेना के 5 जवान शहीद होने पर सीएम भगवंत मान ने दी श्रद्धाजंलि
चंडीगढ़, 25 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास गहरी खाई में मराठा रेजिमेंट के सैनिकों को ले जा रही सेना की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख व्यक्त किया है। इस दुर्घटना मे सेना के 5 जवान शहीद हो गये थे।
सीमए मान ने कहा है कि ”जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास मराठा रेजिमेंट के जवानों से भरी एक आर्मी वैन गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. सुनकर बहुत दुख हुआ. हम शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, साथ ही घायल और लापता जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।