Punjab News: इस जिले ग्रेनेड मिलने से मचा हडकंप
पुलिस ने इलाके को किया सील, सर्च अभियान शुरू
चंडीगढ़, 14 जनवरी (विश्ववार्ता)पंजाब के जिला जालंधर के आदमपुर स्थित पधियाना गांव से बडस्ी खबर सामने आ रही है जहां खाली प्लाट में से ग्रेनेड बम जैसी वस्तु मिलाने से हडक़ंप मच गया है।
सूचना मिलते ही थाना आदमपुर की पुलिस बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने इलाके को सील कर सर्च अभियान चलाया।
जालंधर के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि आदमपुर एयरबेस से थोड़ी दूरी पर पधियाना गांव में ग्रेनेड मिला है। उन्होंने बताया कि ग्रेनेड मिलने के बाद इलाके की तलाशी और जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते की टीम जालंधर स्थित पीएपी परिसर जाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को ग्रेनेड मिलने की सूचना करीब 1 से 1.5 घंटे पहले मिली थी और अब बम निरोधक दस्ते की टीम जल्द ही पहुंच जाएगी। एसएसपी ने कहा कि बम निरोधक दस्ता टीम जाकर ग्रेनेड को निष्क्रिय करेगी।