कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली के भतीजे की हत्या
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (विश्ववार्ता) आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के भतीजे की जालंधर में हत्या कर दी गई। आदमपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखविंदर सिंह का भतीजा गांव कोटली ब्यास में मौजूद था।
इस दौरान करीब 8 युवकों से उसकी बहस हो गई. विवाद के बाद मामला इतना बढ़ गया कि सभी ने मिलकर विधायक के भतीजे और उसके दो दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें विधायक के भतीजे की मौत हो गई. मृतक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है. वहीं, दो युवक घायल हो गये. ग्रामीण पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।