
विदेश मंत्री S. Jaishankar ने आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिंगिस से की मुलाकात
सोशल मीडिया के ‘एक्स’ पर किया पोस्ट
चंडीगढ, 7 मार्च( विश्ववार्ता)विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिंगिस से मुलाकात की। जयशंकर इस सप्ताह ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया के ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘आज शाम डबलिन में राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस से मुलाकात करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की।समकालीन विश्व और इसके विकास संबंधी वाद-विवादों पर उनकी अंतर्दृष्टि की सराहना की। राष्ट्रवाद को मजबूत करने में संस्कृति की भूमिका के बारे में बात की।’
https://x.com/DrSJaishankar/status/1897715077291061422?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1897715077291061422%7Ctwgr%5E138bd81d5b2f40d3046fc152651c72f1c9ec4bfb%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Finternational%2Fs-jaishankar-met-ireland-president-michael-d-higgins%2F